सलमान खान को पाकिस्तान ने घोषित किया 'आतंकवादी'? क्या है सच्चाई?
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 'आतंकवादी' घोषित किया है। बलूचिस्तान को अलग देश बताने के बयान के बाद यह फैसला लिया गया। उन्हें आतंकवाद-रोधी अधिनियम की चौथी अनुसूची में शामिल किया गया है। बलूचिस्तान सरकार ने उन्हें 'आजाद बलूचिस्तान' का सूत्रधार बताते हुए निगरानी सूची में रखा है। रियाद में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान खान के बयान के बाद यह मामला सुर्खियों में आया।

सोशल मीडिया पर वायरल है अधिसूचना की तस्वीर (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को पाकिस्तान की सरकार ने 'आतंकवादी' करार दिया है। सलमान खान द्वारा बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताने के बाद पाकिस्तान में उनके खिलाफ यह फैसला लिया गया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सरकार ने सलमान खान को आतंकवाद-रोधी अधिनियम (1997) की चौथी अनुसूची के तहत रखा है। चौथी अनुसूची में उन लोगों को रखा जाता है, जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का संदेह होता है।
सलमान खान को निगरानी सूची में रखा
बलूचिस्तान सरकार के गृह विभाग द्वारा 16 अक्तूबर 2025 को एक अधिसूचना जारी की गई थी, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें सलमान खान को निगरानी सूची में रखते हुए वजह बताई गई है कि वह आजाद बलूचिस्तान के सूत्रधार हैं। हालांकि प्रथम दृष्टया यह दावा सही प्रतीत नहीं होता है, क्योंकि अभी तक किसी बड़े पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट या पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
⚡ NEW: Bollywood actor Salman Khan’s name has reportedly been added by Pakistan govt to it’s “Fourth Schedule” — a list under its Anti-Terrorism Act used to monitor people suspected of links to banned groups or extremist activity.
— OSINT Updates (@OsintUpdates) October 26, 2025
It’s a serious designation that restricts… pic.twitter.com/GzgH02WhUl
मामला तब सुर्खियों में आया था, जब रियाद में आयोजित एक कार्यक्रम में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान शामिल थे। इस दौरान सलमान खान ने कहा था, 'इस समय यदि आप एक हिंदी फिल्म बनाएं और उसे यहां रिलीज करें, तो वह सुपरहिट होगी।'
#NewsPunch | Pakistan has reacted sharply after actor Salman Khan mentioned Balochistan separately at the Riyadh Forum — going as far as to label him a “terrorist.” The move reflects Pakistan’s growing intolerance toward any global acknowledgment of Balochistan’s reality.… pic.twitter.com/DogqpqqoBb
— DD News (@DDNewslive) October 26, 2025
सलमान ने आगे कहा था, 'यदि आप एक तमिल, तेलुगु या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो वह सैकड़ों करोड़ रुपये कमाएगी, क्योंकि यहां कई देशों के लोग रहते हैं। बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई यहां काम कर रहा है।'
डिस्क्लेमर: यह खबर सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावों के आधार पर बनाई गई है। दैनिक जागरण इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।