Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं वापस आना चाहती हूं, यहां हालात अच्छे नहीं हैं'; PAK में फंसी सरबजीत कौर ने एक्स-हसबैंड से लगाई गुहार

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 01:36 PM (IST)

    पिछले साल सिख तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान गईं भारतीय महिला सरबजीत कौर ने वहां इस्लाम अपनाकर शादी कर ली थी। अब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सरबजीत कौर ने लगाई मदद की गुहार (फाइल फोटो)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला सरबजीत कौर पिछले साल नवंबर महीने में सिख तीर्थयात्रा के लिए पाकिस्तान गई थीं। लेकिन कौर तीर्थयात्रा के बाद पाकिस्तान से वापस नहीं लौटीं और बाद में खबर सामने आई कि उन्होंने वहां इस्लाम धर्म अपनाकर नासिर हुसैन नाम के शख्स से शादी कर ली है।

    सरबजीत कौर के नाम से सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय महिला मदद की गुहार लगा रही है। अभी इस ऑडियो को प्रमाणित नहीं किया गया है।

    सरबजीत कौर ने लगाई मदद की गुहार

    सरबजीत कौर नाम की एक भारतीय महिला की आवाज ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही है। कौर ने जब इस्लाम धर्म अपनाकर पाकिस्तानी व्यक्ति से शादी की थी, तब वे सुर्खियों में आई थीं। वहीं इस क्लिप के वायरल होने से उनका मामला फिर से चर्चा में आ गया है।

    सरबजीत कौर इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर भारत में अपने एक्स-हसबैंड से बात कर रही हैं और उनसे उन्हें वापस घर लाने की गुहार लगा रही हैं, साथ ही दावा कर रही हैं कि पाकिस्तान में उन्हें परेशान किया जा रहा है।

    इस क्लिप में कौर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पाकिस्तान में हालात अच्छे नहीं हैं, क्योंकि उनका पति और उनका परिवार उन्हें परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह भारत लौटना चाहती हैं और अपने पति से वादा करने को कहा कि लौटने पर वह उन्हें किसी तरह का कष्ट नहीं पहुंचाएंगी।

    पंजाब के कपूरथला जिले के अमानिपुर गांव की निवासी 48 वर्षीय सिख महिला, गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पिछले साल नवंबर में भारत से वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश करने वाले 2,000 सिख तीर्थयात्रियों में शामिल थीं।

    यह भी पढ़ें- भारत की सीमा से लगे से लगे इन चार देशों का पासपोर्ट सबसे कमजोर, देखें ताजा रैंकिंग

    यह भी पढ़ें- गृहयुद्ध से ग्रस्त सूडान को हथियार बेचेगा पाकिस्तान! 'मेड इन चाइना' JF-17 से पैसे कमाने की तैयारी