Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई से परेशान देश की आवाम, लेकिन मंत्रियों पर मेहरबान हुई शहबाज सरकार; सैलरी में 188 प्रतिशत का इंक्रीमेंट

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 01:00 AM (IST)

    पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई के कारण आम लोगों की हालत खराब है। वहीं पाकिस्तान की शहबाज सरकार देश के मंत्रियों पर मेहरबान है। पाक सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के वेतन में 188 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। शुरू में इसी सरकार ने मितव्ययिता और खर्च में कटौती का वादा किया था। अत्यधिक करों के कारण शरीफ पाकिस्तानियों से अपने खर्चे कम करने का आह्वान कर रहे हैं।

    Hero Image
    मंत्रियों पर मेहरबान हुई शहबाज सरकार। (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से ऋण के लिए झोली फैलाए आर्थिक रूप से जर्जर पाकिस्तान ने संघीय मंत्रियों के वेतन में 188 प्रतिशत की वृद्धि की है।

    शहबाज शरीफ की अगुआई वाली पाकिस्तान सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों, राज्यमंत्रियों और सलाहकारों के वेतन में 188 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। शुरू में इसी सरकार ने मितव्ययिता और खर्च में कटौती का वादा किया था।

    वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान

    यह बड़ा यू-टर्न ऐसे समय में लिया गया है जब देश एक बड़े वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है और वेतनभोगी वर्ग भारी कर, नौकरी पर संकट, महंगाई, ईंधन की ऊंची कीमत और बिजली बिल में भारी वृद्धि के बोझ तले दबा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मिलेंगे 5 लाख से अधिक पाकिस्तानी रुपये

    मंत्रियों और सलाहकारों को अब प्रतिमाह 5,19,000 पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे। अत्यधिक करों के कारण शरीफ पाकिस्तानियों से अपने खर्चे कम करने का आह्वान कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह देश के लिए रिकवरी का दौर है। ऐसे में मंत्रियों और सलाहकारों के वेतन में 188 प्रतिशत की वृद्धि ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है और उसकी मंशा पर गंभीर सवाल पैदा हो गया है।

    संघीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के वेतन में की गई यह वृद्धि नेशनल असेंबली और सीनेट के सदस्यों के वेतन-भत्ते में वृद्धि के दो महीने बाद हुई है। सांसदों को अब संघीय सचिवों के बराबर वेतन मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अब श्रमिकों पर गहराया संकट, कई कपड़ा फैक्ट्रियों पर लटका ताला; हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में ईशनिंदा का मामला, जुमे की नमाज अदा करने पर अहमदिया समुदाय के खिलाफ केस