Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Attack: पाकिस्तान सेना की चौकी पर आत्मघाती हमला, 17 सैनिकों की मौत

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 04:04 PM (IST)

    Pakistan Suicide Attack पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को बताया कि उत्तर-पश्चिम में एक चौकी पर इस्लामी आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में 17 सैनिक मारे गए। सेना की मीडिया शाखा ने एक बयान में बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चौकी की परिधि की दीवार में विस्फोटकों से लदे वाहन को टक्कर मार दी इस घटना में 17 सैनिकों की मौत हो गई।

    Hero Image
    Pakistan Attack: पाकिस्तान सेना की चौकी पर आत्मघाती हमला, 17 सैनिकों की मौत

    रॉयटर्स, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। आतंकवादियों ने बुधवार को दोपहर 2 बजे के उत्तर-पश्चिम में एक चौकी को निशाना बनाया। आतंकवादियों द्वारा किए गए इस आत्मघाती हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना ने की हमले की पुष्टि

    पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चौकी में विस्फोटकों से लदे वाहन को अंदर घुसा दिया। इसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ। इस हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हैं।

    आतंकियों में दहशत

    पाकिस्तान सेना ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इलाके में आतंकियों को खत्म करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इससे आतंकियों में दहशत है, इसी के चलते उन्होंने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

    छह आतंकवादी मारे गए

    पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत छह आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, सेना ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि हमले के पीछे कौन था, लेकिन एक इस्लामी आतंकवादी समूह हाफिज गुल बहादुर ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

    पहले भी हुए पाक सेना की चौकी पर हमले

    बता दें कि इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में एक सुरक्षा चौकी पर हुए घातक हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे।

    बीएलए ने ली थी चौकी पर हमले की जिम्मेदारी

    हमले के बाद प्रांत के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवा बाधित होने की जानकारी मिली है। अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने प्रांत के कुछ भागों में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।

    जातीय अलगाववादी विद्रोह से जूझ रहा पाकिस्तान

    बता दें कि पाकिस्तान अपने बीहड़ उत्तर-पश्चिम में आतंकवादी हमलों के फिर से उभरने के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम में बढ़ते जातीय अलगाववादी विद्रोह से जूझ रहा है।

    चीनी बेल्ट एंड रोड परियोजनाओं का केंद्र

    बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी विद्रोहियों के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा की। यह प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की सीमा से लगा हुआ है और प्रमुख चीनी बेल्ट एंड रोड परियोजनाओं का केंद्र है।