पाकिस्तान में एक और टिकटॉक स्टार की हत्या, शादी से इनकार किया तो जहर देकर मार डाला
पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमीरा रातपूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सिंध प्रांत के घोटकी जिले में उनका शव मिला। खबरों के मुताबिक सुमीरा पर शादी का दबाव था और उनकी बेटी ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हाल ही में टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या कर दी गई। टिकटॉक स्टार सुमीरा रातपूत का शव संदिग्ध हालत में पाया गया। सिंध के घोटकी जिले के बागो वाह इलाके में सुमीरा का शव मिला। बीते दिनों टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक शख्स सुमीरा पर शादी का दबाव डाल रहा था। पुलिस को हत्या का शक है। सुमीरा की 15 साल की बेटी भी है। उसने कहा कि जहरीली टेबलेट्स देकर उनकी हत्या कर दी गई।
सुमीरा की बेटी भी है कॉन्टेंट क्रिएटर
बता दें कि सुमीरा की बेटी भी कॉन्टेंट क्रिएटर है। टिकटॉक पर उसके 58 हजार फॉलोअर हैं। पुलिस में इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है। हालांकि, हत्या की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। घोटकी के पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने जानकारी दी कि सुमीरा की बेटी ने एक शख्स पर अपनी मां को जहर देने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान में महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
पाकिस्तान में महिलाओं का सोशल मीडिया इंफ्लेंएंशर होना खतरे से खाली नहीं है। पिछले महीने 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फुएंशर सना यूसुफ की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सना के टिकटॉक पर 7.4 लाख और इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख फॉलोअर्स थे। यह पाकिस्तान में पिछले पांच महीनों में किसी महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या का तीसरा मामला था।
यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: ऑपरेशन सिंदूर भी जरुरी है, बलिदानी पिता को कारगिल में श्रद्धाजंलि देने पहुंची बेटी का छलका दर्द
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।