Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंक रोधी अभियान के लिए अमेरिका-पाकिस्तान ने किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, 8 से 16 जनवरी तक चली एक्सरसाइज

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 06:05 PM (IST)

    अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'इंस्पायर्ड गैम्बिट 2026' खैबर पख्तूनख्वा के पब्बी स्थित नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर में संपन्न हुआ। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

     खैबर पख्तूनख्वा के पब्बी स्थित नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर में हुआ समापन (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवाद-रोधी अभियानों में संयुक्त क्षमता बढ़ाने, पैदल सेना कौशल को निखारने और दोनों सेनाओं के बीच परिचालन तालमेल को मजबूत करने के उद्देश्य से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास 'इंस्पायर्ड गैम्बिट 2026' का समापन खैबर पख्तूनख्वा के पब्बी स्थित नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर में हुआ।

    यह अभ्यास 8 से 16 जनवरी तक चला। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकाम) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं ने संयुक्त युद्ध रणनीतियों, फील्ड ऑपरेशंस और आतंकवाद-रोधी कार्रवाइयों से जुड़े प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया।

    सहयोग फिर से सक्रिय होने के संकेत

    इस तरह के अभ्यास अमेरिका और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को मजबूती प्रदान करते हैं। यह सैन्य अभ्यास ऐसे समय संपन्न हुआ है जब दोनों देशों के रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच सहयोग फिर से सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं।

    हाल के महीनों में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण, रक्षा सौदे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व के प्रति अपेक्षाकृत सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण टिप्पणियां, दोनों देशों के सैन्य-से-सैन्य संबंधों में बढ़ती नजदीकी को दर्शाती हैं।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)