Russia: मॉस्को के शॉपिंग मॉल में गर्म पानी का पाइप फटने से 4 लोगों की मौत, 70 से अधिक हुए घायल
मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को गर्म पानी का पाइप फटने से करीब चार लोगों की मौत हो गई जबकि 70 लोग घायल हो गए। मेयर सर्गेई सोबयानिन ने यह जानकारी दी है। मेयर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि शॉपिंग मॉल में हुई त्रासदी ने तीन और लोगों की जान ले ली है। उन्होंने मरने वाले परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।

मास्को, एएनआई। मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को गर्म पानी का पाइप फटने से करीब चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी तास ने मेयर सर्गेई सोबयानिन के हवाले से यह जानकारी दी है। मेयर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि शॉपिंग मॉल में हुई त्रासदी ने तीन और लोगों की जान ले ली है। उन्होंने मरने वाले परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।
नौ लोगों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाइप फटने के बाद उबलता पानी मॉल के एक हिस्से में भर गया, जिससे कम से कम 70 लोग घायल हो गए और लगभग 20 अन्य फंस गए। एक चिकित्सा अधिकारी ने रूस के समाचार एजेंसी तास को बताया कि पाइप के फटने के कारण गर्म पानी से कम से कम दस लोग जल गए थे, जिनमें से नौ को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज
जांच समिति की प्रवक्ता यूलिया इवानोवा ने शनिवार को एजेंसी को बताया कि जैसे ही रूसी जांच समिति अपनी जांच आगे बढ़ा रही है, समूह ने चार लोगों की मौत पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। वहीं, आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, बचाव दल ने मौके से चार शव को बरामद किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।