Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस में दूध खरीदने निकले MBBS कर रहे भारतीय छात्र का मिला शव, 19 दिन से लापता था

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 10:05 AM (IST)

    रूस के उफ़ा शहर में 19 दिन पहले लापता हुए एक भारतीय मेडिकल छात्र का शव बांध से बरामद हुआ। राजस्थान के अलवर जिले के अजीत सिंह चौधरी 2023 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। वह 19 अक्टूबर को लापता हो गए थे। कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्री से शव को भारत लाने में मदद करने का आग्रह किया है और घटना की जांच की मांग की है। 

    Hero Image

    रूस में दूध खरीदने निकले MBBS कर रहे भारतीय छात्र का मिला शव।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के उफा शहर में 19 दिन पहले लापता हुए 22 साल के एक भारतीय छात्र का शव गुरुवार को एक बांध से बरामद किया गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित कफनवाड़ा गांव के रहने वाले अजीत सिंह चौधरी ने साल 2023 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बश्किर स्टेट मेडिकल विश्वविद्यालय में दाखिल लिया था।

    पिछले महीने हॉस्टल से गायब हो गया था छात्र

    वह इसी साल 19 अक्तूबर को उफा में लापता हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि छात्र सुबह करीब 11 बजे दूध खरीदने की बात कहकर अपने हॉस्टल से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। लापता होने के बाद छात्र का शव व्हाइट नदी से सटे एक बांध में मिला है।

    छात्र की मौत पर अधिकारियों का बयान नहीं आया सामने

    इस घटना पर रूस स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कई तत्काल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उन्होंने गुरुवार को चौधरी के पर उनकी मौत की सूचना दे दी है। इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अलवर ने कहा कि चौधरी के कपड़े, मोबाइल फोन और जूते 19 दिन पहले नदी किनारे मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में एक अप्रिय घटना घटी।

    उन्होंने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कफनवाड़ा गांव के अजीत को उसके परिवार ने बड़ी उम्मीदों और अपनी मेहनत की कमाई जमा करके मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस भेजा था। आज अजीत का शव नदी में मिलने की खबर बेहद चौंकाने वाली है। अलवर परिवार के लिए यह बेहद दुखद क्षण है; संदिग्ध परिस्थितियों में, हमने एक होनहार युवा लड़के को खो दिया है।

    कांग्रेस नेता ने की विदेश मंत्री से ये मांग

    कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने छात्र के शव को भारत लाने में मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि लड़के के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में एक अप्रिय घटना घटी है; इसकी पूरी गंभीरता से जाँच होनी चाहिए। परिवार को अब आपके दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने चाहिए। इसके साथ ही ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन की विदेशी शाखा, ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन की विदेशी मेडिकल स्टूडेंट्स विंग ने भी इस मामले में जयशंकर से संपर्क किया है।

    यह भी पढ़ें: इजरायल के साथ एक और मुस्लिम देश, अब्राहम समझौता में शामिल होने का एलान; क्या है प्लान?

    यह भी पढ़ें: ट्रंप बनाम ममदानी: न्यूयॉर्क में चुनाव जीतने के बाद भारतीय मूल के मेयर की ट्रंप को खुली चुनौती