रूस के कुरिल द्वीप में आया जोरदार भूकंप, 6.1 रही तीव्रता; जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था केंद्र
रूस के कुरिल द्वीप पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसकी जानकारी नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (एनसीएस) ने दी। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले भी कुरिल द्वीप पर भूकंप आ चुका है। पिछले महीने 8.8 की क्षमता के भूकंप ने जापान से लेकर अमेरिका तक सुनामी ला दी थी।

एएनआई, कुरिल द्वीप (रूस)। रूस के कुरिल द्वीप पर एकबार फिर जोरदार भूकंप से धरती कांप गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई गई है।
नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (एनसीएस) की तरफ से शनिवार को ये जानकारी दी गई। जान-माल के नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है।
पिछले महीने आया था 8.8 तीव्रता का भूकंप
एनसीएस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया, जिसका केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे रहा।
इससे पहले कुरिल द्वीप पर रविवार को 6.7 की तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले महीने 8.8 की क्षमता के भूकंप ने जापान से लेकर अमेरिका तक सुनामी ला दी थी।
'PAK के पांच फाइटर जेट मार गिराए गए', IAF के खुलासे पर झल्लाया पाकिस्तान; फिर बोला झूठ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।