'शुक्रिया मेरे दोस्त...': पुतिन ने पीएम मोदी को ट्रंप से हुई बातचीत के बारे में बताई पूरी डिटेल; क्या है US राष्ट्रपति का प्लान?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई शिखर वार्ता की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस दिशा में किए जा रहे सभी प्रयासों का समर्थन करता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इसके साथ ही राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी शिखर वार्ता के बारे में जानकारी दी।
पुतिन ने पीएम मोदी को फोन पर बताया कि अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साथ हाई-प्रोफाइल मीटिंग हुई। राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है।
पीएम मोदी ने पुतिन को कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल हैंडल एक्स पर लिखा, 'मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को उनके फोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद।'
उन्होंने कहा कि भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूं।
ट्रंप-पुतिन की मीटिंग का भारत ने किया स्वागत
भारत ने अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का स्वागत किया था और हुई प्रगति की सराहना की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 16 जुलाई को एक बयान में कहा था, "भारत अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई शिखर बैठक का स्वागत करता है। शांति की दिशा में उनका नेतृत्व अत्यंत सराहनीय है।"
बयान में आगे कहा गया, "भारत शिखर सम्मेलन में हुई प्रगति की सराहना करता है। आगे का रास्ता केवल बातचीत और कूटनीति से ही निकल सकता है। दुनिया यूक्रेन में संघर्ष का शीघ्र अंत देखना चाहती है।"
(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर मेलोनी का आया रिएक्शन, यूक्रेन वॉर पर क्या बोलीं इटली की पीएम?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।