Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: हिलने लगी इमारतें, कांपने लगी जमीन... देखें रूस में भूंकप का खौफनाक मंजर

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:49 AM (IST)

    Russia Earthquake भूकंप की गहराई सिर्फ 19.3 किलोमीटर (12 मील) थी और इसका केंद्र कामचटका के पेट्रोपावलोव्स्क शहर से 125 किलोमीटर (80 मील) दूर अवाचा खाड़ी के तट पर था। USGS ने पहले इसकी तीव्रता 8.0 बताई थी लेकिन बाद में इसे 8.8 कर दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भूकंप की भयावहता साफ देखी जा सकती है।

    Hero Image
    भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। (फोटो सोर्स- रायटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को 8.8 तीव्रता का एक जबरदस्त भूकंप आया। इस भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

    यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, अगले तीन घंटों में रूस और जापान के तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें पहुंच सकती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इमारतों के भीतर जबरदस्त झटके और नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप की गहराई सिर्फ 19.3 किलोमीटर (12 मील) थी और इसका केंद्र कामचटका के पेट्रोपावलोव्स्क शहर से 125 किलोमीटर (80 मील) दूर अवाचा खाड़ी के तट पर था। USGS ने पहले इसकी तीव्रता 8.0 बताई थी, लेकिन बाद में इसे 8.8 कर दिया।

    वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

    सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भूकंप की भयावहता साफ दिख रही है। एक वीडियो में एक रिहायशी अपार्टमेंट के भीतर फर्नीचर और सामान जोर-जोर से हिलते नजर आ रहे हैं।

    एक अन्य वीडियो में रूस के सिस्मिक सेंटर में भूकंप का पता लगते ही अलार्म बजने की तस्वीरें सामने आई हैं। एक और फुटेज में इमारतें बुरी तरह हिलती दिख रही हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिर भी, इलाके में कई जगहों पर नुकसान की खबरें हैं।

    किसी के हताहत की खबर नहीं

    कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "आज का भूकंप बेहद गंभीर था और दशकों में सबसे ताकतवर झटकों में से एक था।" उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा है।

    सखालिन के गवर्नर वेलेरी लिमारेंको ने बताया कि सुनामी के खतरे को देखते हुए प्रायद्वीप के दक्षिण में बसे छोटे से कस्बे सेवेरो-कुरिल्स्क को खाली करने का आदेश दिया गया है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय की कामचटका शाखा ने टेलीग्राम पर कहा कि 32 सेंटीमीटर (1 फीट) तक ऊंची सुनामी लहरें तट तक पहुंच सकती हैं।

    जापान और अमेरिका में भी अलर्ट

    जापान की मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी को और सख्त कर दिया और कहा कि 3 मीटर (9.8 फीट) तक ऊंची लहरें सुबह 10:00 से 11:30 बजे (0100-0230 GMT) के बीच जापान के प्रशांत तट पर पहुंच सकती हैं। जापान मौसम एजेंसी ने तटीय इलाकों में 1 मीटर (3.3 फीट) तक की सुनामी की आशंका जताई है।

    अमेरिका ने अलास्का सहित कुछ इलाकों के लिए सुनामी सलाह जारी की है। यूएस सुनामी चेतावनी सिस्टम ने रूस और जापान के कुछ तटों पर अगले तीन घंटों में खतरनाक सुनामी लहरों की चेतावनी दी है। इसके अलावा, अमेरिका के गुआम और माइक्रोनेशिया के अन्य द्वीपों के लिए भी सुनामी निगरानी लागू की गई है।

    रिंग ऑफ फायर क्यों इस इस इलाके के लिए खतरा?

    कामचटका और रूस का सुदूर पूर्वी इलाका पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर बसा है, जो भूगर्भीय रूप से बेहद सक्रिय क्षेत्र है। यहां बड़े भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट आम हैं। अभी तक स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।

    (रायटर्स और एपी के इनपुट्स के साथ)