क्या पुतिन चलने वाले हैं बड़ी चाल? अलास्का में ट्रंप से मुलाकात के बीच यूक्रेन ने किया दावा
यूक्रेन के खुफिया विभाग ने दावा किया है कि रूस परमाणु हथियार से लैस क्रूज मिसाइल बनाने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता एंड्री यूसोव ने बताया कि रूस 9M730 बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। उनका दावा है कि रूस इस मिसाइल का इस्तेमाल कूटनीतिक तरीके से शांति वार्ता में अपनी शर्तें मनवाने के लिए कर सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात के बीच यूक्रेन ने बड़ा खुलासा किया है। यूक्रेनी सेना के खुफिया विभाग का दावा है कि रूस परमाणु हथियार से लेस क्रूज मिसाइल (Nuclear Powered Cruise Missile) बनाने की कोशिश कर रहा है और अगर रूस अपने प्लान में सफल होता है, सीजफायर के बदले वो बड़ी शर्त रख सकता है।
यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता एंड्री यूसोव ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को लिखित बयान में बताया कि रूस न्यूक्लियर पावर क्रूज मिसाइल बनाने पर काम कर रहा है और जल्द ही इसका टेस्ट किया जाएगा।
9M730 बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल
यह जानकारी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलास्का में मुलाकात से ठीक पहले सामने आई थी। हालांकि, रूस यह टेस्ट कब और कहां करेगा? एंड्री ने इसकी जानकारी साझा नहीं की। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस 9एम730 बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल टेस्ट करने की तैयारी कर रहा है।
एंड्री के अनुसार, उन्हें अमेरिकी खुफिया एजेंसी और नाटो देशों की मदद से इसकी भनक लगी। एंड्री का दावा है कि रूस में उनके भी कुछ खुफिया नेटवर्क हैं, जहां से उन्होंने इस जानकारी को पुख्ता किया है।
कहां टेस्ट होगी मिसाइल?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी रीसर्चर और पश्चिमी सुरक्षा सूत्रों से पता चला है कि बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण जल्द ही नोवाया ज़ेमल्या के बैरेंट्स सागर द्वीपसमूह पर स्थित पैनकोवो टेस्ट साइट पर किया जा सकता है।
रूसी रक्षा मंत्रालय, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन और अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने इस जानकारी पर बोलने से साफ इनकार कर दिया है। व्हाइट हाउस ने भी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पुतिन का प्लान
एंड्री का दावा है कि रूस इसका इस्तेमाल कूटनीतिक तरीके से करेगा, जिससे उसे शांति वार्ता में बल मिलेगा और वो अपनी शर्तें आसानी से मनवा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Video: अलास्का में ट्रंप और पुतिन पर हुई सवालों की बौछार, Trump ने साधी चुप्पी लेकिन क्यों चिल्लाए रूसी राष्ट्रपति?
यह भी पढ़ें- 'अब तो मुझे सोचना पड़ेगा...', पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप के बदले सुर; रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर क्या कहा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।