Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर्फ सीजफायर से कुछ नहीं होगा', पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप का नया एलान; बताया कैसे खत्म होगा रूस-यूक्रेन वॉर

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    15 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई। यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के विषय पर ट्रंप ने कहा कि शांति समझौता करना बेहतर उपाय है क्योंकि सीजफायर से युद्ध खत्म नहीं होगा। पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की समेत नाटो लीडर्स से फोन पर बातचीत की।

    Hero Image
    यूक्रेन युद्ध और जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा पर चर्चा (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई। इस मुलाकात से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दोनों नेताओं की मीटिंग के बाद यूक्रेन को लेकर कुछ स्पष्ट रुख सामने नहीं आया है। ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की बात पर कहा कि इसे खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे शांति समझौता करना हो सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सीजफायर करने से युद्ध खत्म हो नहीं हो सकता है।

    अमेरिका जाएंगे जेलेंस्की

    हालांकि, पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने साफ कर दिया कि पुतिन सीजफायर के लिए नहीं माने हैं। इस बीच यह भी खबरें आ रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका का रुख करने वाले हैं।

    बता दें, पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की समेत नाटो लीडर्स से फोन पर लंबी बातचीत की, जिसके बाद अब जेलेंस्की ने सोमवार को अमेरिका जाने का फैसला किया है।

    ट्रंप से हुई बातचीत की जेलेंस्की ने दी जानकारी

    ट्रंप ने फोन पर बात होने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि शनिवार को हमारी लंबी बातचीत हुई। यूक्रेन त्रिपक्षीय बैठक (रूस, यूक्रेन और अमेरिका) के लिए तैयार है।

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यूक्रेन शांकि स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने को पूरी तरह से तत्पर है। हम राष्ट्रपति ट्रंप के रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बैठक का समर्थन करते हैं। हमारे बीच मुख्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।"

    (समाचार एजेंसी AP के इनुपट के साथ)

    अब जेलेंस्की के अमेरिका जाने की डेट फाइनल, अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात पर क्या बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति?