पुतिन-ट्रंप की मीटिंग से पहले यूक्रेन का रूस पर हमला, सबसे बड़े तेल रिफायनरी को बनाया निशाना
यूक्रेन ने रूस के सामरा क्षेत्र में सिजरान रिफायनरी पर ड्रोन हमला किया जो रूस के सबसे बड़े तेल संयंत्रों में से एक है। इसके अतिरिक्त कैस्पियन सागर के ओल्या तट पर स्थित रूसी बंदरगाह पर भी हमला किया गया जहाँ ईरान से सैन्य सामग्री ला रहे मालवाहक पोत को निशाना बनाया गया। यह पोत रूसी सेना के लिए ड्रोन के हिस्से और गोला-बारूद ला रहा था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अलास्का में यूक्रेन में युद्धविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वार्ता से कुछ घंटे पहले यूक्रेन ने रूस के सामरा क्षेत्र में स्थित सिजरान रिफायनरी पर ड्रोन हमला किया।
इसी प्रकार से यूक्रेन ने कैस्पियन सागर के ओल्या तट पर स्थित रूसी बंदरगाह और ईरान से सैन्य सामग्री ला रहे मालवाहक पोत को निशाना बनाया है। यह मालवाहक जहाज रूसी सेना के लिए ड्रोन के हिस्से और गोला-बारूद ला रहा था।
सबसे बड़े तेल संयत्र को बनाया निशाना
यूक्रनी सेना ने यह नहीं बताया है कि रूसी बंदरगाह और मालवाहक पोत पर हमले के लिए उसने किन हथियारों का इस्तेमाल किया है। सामरा की जिस रिफायनरी को निशाना बनाया गया है वह रूस की सबसे बड़े तेल संयंत्रों में से एक है।
बताया गया है कि हमले से रिफायनरी में आग लग गई। आग को काबू करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन सामरा के गवर्नर ने केवल एक औद्योगिक इकाई में आग लगने की जानकारी दी है और कुछ नहीं बताया है। इसी प्रकार से ईरान से गोला-बारूद लेकर आ रहे जहाज पर हमले से उसे भारी नुकसान हुआ है।
रूस का दावा- मार गिराए ड्रोन
इन हमलों में हताहतों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार-शुक्रवार की रात देश के नौ क्षेत्रों में हमले के लिए आए यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया गया। जबकि रूसी सेना यूक्रेन के डोनेस्क प्रांत में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है।
पुतिन-ट्रंप की होने वाली है मीटिंग
इस प्रांत के 70 प्रतिशत भूभाग पर रूसी सेना कब्जा कर चुकी है। रूस की ओर से फिलहाल किसी बड़े हमले की सूचना नहीं है। विदित हो कि ट्रंप और पुतिन की बैठक में यूक्रेन में युद्धविराम पर चर्चा करने के लिए हो रही है।
(समाचार एजेंसी Reuters के इनुपट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।