UK F-35B लड़ाकू विमान की जापान में आपात लैंडिंग, कई उड़ानों में देरी
ब्रिटेन के रॉयल एयर फ़ोर्स के एक F-35B लड़ाकू विमान को जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी जिससे उड़ानों में देरी हुई। यह घटना यांत्रिक समस्या के कारण हुई। हाल ही में एक अन्य ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान को हाइड्रोलिक खराबी के बाद केरल के तिरुवनंतपुरम में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। यह विमान HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है।
एजेंसी, ब्रिटेन।रविवार को ब्रिटेन के रॉयल एयर फ़ोर्स के एक F-35B लड़ाकू विमान को हवा में यांत्रिक समस्या आने के बाद जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों में देरी हुई।
ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान में खराबी आने का यह दूसरा हालिया मामला है। 14 जून को, ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे एक F-35B लड़ाकू विमान को हाइड्रोलिक खराबी के बाद केरल के तिरुवनंतपुरम में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।
ब्रिटेन के लिए उड़ान भरने की अंतिम मंजूरी मिलने से पहले, यह विमान केरल में पांच हफ्तों तक रुका रहा।
पांचवीं पीढ़ी का यह स्टील्थ लड़ाकू विमान ब्रिटेन के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है, जो वर्तमान में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कार्यरत है और जिसने हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास पूरा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।