Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आतंकवादियों को पनाह दे रहे', पहलगाम हमले के बाद भड़का हिंदू क्रिकेटर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:56 AM (IST)

    ब्रिटेन में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शरीफ ने हमले पर चुप्पी साध रखी है जो पाकिस्तान की भूमिका का संकेत है। कनेरिया ने लिखा कि अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में वाकई कोई भूमिका नहीं है तो प्रधानमंत्री शहबाज ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की क्योंकि अंदर से आप सच्चाई जानते हैं।

    Hero Image
    पहलगाम हमले के बाद भड़का हिंदू क्रिकेटर, पाकिस्तान पीएम पर लगाए गंभीर आरोप (फोटो- सोशल मीडिया)

     पीटीआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर आतंकवादियों को पनाह देने और पालने का आरोप लगाया है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले में पाकिस्तान की भूमिका का संकेत

    ब्रिटेन में रह रहे 44 वर्षीय कनेरिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शरीफ ने हमले पर चुप्पी साध रखी है जो पाकिस्तान की भूमिका का संकेत है।

    आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं- कनेरिया

    कनेरिया ने लिखा कि अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में वाकई कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर से आप सच्चाई जानते हैं। आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं। शर्म आनी चाहिए।

    टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी

    गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

    पीएम मोदी की कनेरिया ने की सराहना

    एक अन्य पोस्ट में क्रिकेटर कनेरिया ने आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। मोदी ने अंग्रेजी में दिए भाषण में हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करने, उन्हें ढूंढने और उन्हें दंडित करने की कसम खाई।

    उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमलावरों का धरती के कोने-कोने तक पीछा करेगा और आतंकवाद से देश की भावना कभी नहीं टूटेगी।

    दक्षिण एशिया में आतंकवाद के अंत की शुरुआत

    कनेरिया ने पोस्ट किया, 'मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करता हूं कि उन्होंने रैली के दौरान अंग्रेजी में बोलने का विकल्प चुना, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि दुनिया उनकी चेतावनी को स्पष्ट रूप से सुन सके। उम्मीद है कि गाजा की तरह ही यह दक्षिण एशिया में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है।

    यह भी पढ़ें- जब आतंकियों के सामने 'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाने लगे पर्यटक... पहलगाम में दिखा ऐसा भयानक मंजर