Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coldplay कॉन्सर्ट के बाद एक और विवाद, एडल्ट साइट पर मॉडल्स से करता था वीडियो कॉल; एंडी बायरन ने उड़ा दिए 2.2 करोड़ रुपये

    ब्रिटेन में कोल्डप्ले बैंड के कॉन्सर्ट में पकड़े जाने के बाद एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन का एक और मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने OnlyFans पर लगभग 2.2 करोड़ रुपये खर्च किए। एंडी ने सब्सक्रिप्शन के साथ मॉडल्स के साथ प्राइवेट वीडियो कॉल और निजी कंटेंट पर भी पैसे खर्च किए।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:28 PM (IST)
    Hero Image
    कॉल्डप्ले कॉन्सर्ट के बाद बड़ा खुलासा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में मशहूर कॉल्डप्ले (Coldplay) बैंड के एक कॉन्सर्ट में सार्वजनिक रूप से रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के एक्स सीईओ एंडी बायरन का एक और नया मामला सामने आया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एडल्ट साइट OnlyFans पर करीब 2.2 करोड़ रुपय खर्च किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी बायरन ने न सिर्फ सब्सक्रिप्शन लिया, बल्कि कई मॉडल्स के साथ प्राइवेट वीडियो कॉल, कस्टम वीडियो और दूसरे निजी कंटेंट पर भी पैसे खर्च किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मॉडल्स पर खर्च किए रुपये

    'द ब्लास्ट' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी ने 23 साल की OnlyFans मॉडल सोफी रेन के साथ करीब 35 लाख रुपये वीडियो कॉल्स पर खर्च किए हैं। बायरन की पत्नी द्वारा शेयर किए गए प्राइवेट मैसेजेस से पता चला है कि एंडी एक गुप्त इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सोफी से बात करते थे और कॉल्स तय करते थे।

    हालांकि, सोफी रेन ने सीधेतौर पर एंडी का नाम नहीं लिया, लेकिन कॉल्डप्ले की तारीफ की कि उनके कॉन्सर्ट से सच्चाई बाहर आई। उन्होंने कहा, "धोखा देने वाले लोग सबसे बुरे होते हैं।"

    एक और मॉडल का खुलासा

    एक और मॉडल कैमिला अराउजो, जो एक OnlyFans ग्रुप बोप हाउस (Bop House) की लीडर है उन्होंने दावा किया कि एंडी ने सिर्फ सोफी ही नहीं बल्कि कई दूसरी लड़कियों पर भी पैसे खर्च किए हैं।

    क्या है मामला?

    बता दें, 16 जुलाई को ब्रिटेन में कॉल्डप्ले के एक लाइव कॉन्सर्ट में एक अजीब वाकया कैमरे में कैद हुआ। दरअसल, एंडी और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट कैमरे में एक-दूसरे के साथ लिपटे देखे थे।

    'मैं बेवकूफ हूं', सवालों का जवाब नहीं दे पाया गूगल का Gemini; अब कंपनी ने दी सफाई