Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krishangi Meshram: कौन हैं भारतीय मूल की कृषांगी मेश्राम? जो 21 साल की उम्र में बनीं ब्रिटेन की सबसे युवा सॉलिसिटर

    भारतीय मूल की कृषांगी मेश्राम ने 21 साल की उम्र में इंग्लैंड और वेल्स में सबसे कम उम्र की सॉलीसीटर बनकर भारत का नाम रोशन किया है। पश्चिम बंगाल में पली-बढ़ी कृषांगी ने 15 साल की उम्र में कानून की पढ़ाई शुरू की और 18 साल की उम्र में ऑनर्स की डिग्री हासिल की। कृषांगी अपनी इस सफलता का श्रेय ओपन यूनिवर्सिटी को देती हैं।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 18 Aug 2025 12:06 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय मूल की कृषांगी मेश्राम 21 साल की उम्र में बनीं ब्रिटेन की सबसे युवा सॉलिसिटर। (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की कृषांगी मेश्राम ने भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। कृषांगी हाल में ही इंगलैंड और वेल्स की सबसे कम उम्र की सॉलीसीटर बनी हैं। वह केवल 21 साल की हैं।

    कृषांगी मेश्राम मूल रूप से पश्चिम बंगाल में पली बढ़ीं हैं और वह वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहती हैं। उन्होंने महज 15 साल की उम्र में मिल्टन कीन्स स्थित ओपन यूनिवसिर्टी से कानून की पढ़ाई शुरू की। उन्होंने केवल 18 साल की उम्र में कानून में प्रथम श्रेणी से ऑनर्स की डिग्री हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषांगी मेश्राम ने विश्वविद्यालय को दिया इसका श्रेय

    बता दें कि कृषांगी मेश्राम ने विश्वविद्याल को इसका श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि मैं ओपन विश्वविद्यालय की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे केवल 15 साल की उम्र में एलएलबी की पढ़ाई शुरू करने का मौका दिया। कृषांगी मेश्राम ने आगे कहा कि अपनी पढ़ाई के दौरान ही मैंने न सिर्फ अपने कानूनी करियर की अकादमिक नींव रखि, बल्कि इसके साथ कानून के प्रति एक गहरा और स्थायी जुनून भी पाया।

    OU ने फीचर में कृषांगी मेश्राम की उपलब्धियों को बताया

    जानकारी दें कि हाल में ही ओपन यूनिवर्सिटी ने 'लॉ ग्रेजुएट कृशांगी ने एक बार फिर रचा इतिहास' शीर्षक से एक फीचर में उनकी उपलब्धि के बारे में बताया।

    कृषांगी मेश्राम के बारे में पूरी जानकारी

    • जानकारी के अनुसार, कृषांगी मेश्राम का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ, वह इस्कॉन मायापुर समुदाय में पली बढ़ीं। उन्होंने केवल 15 साल की उम्र में मायापुर के एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल से अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की।
    • इसके बाद उन्होंने ओपन यूनिवर्सिटी (OU) में कानून की डिग्री के लिए दाखिला लिया और तीन साल में अपनी डिग्री पूरी कर ली। 18 साल की उम्र में उन्होंने प्रथम श्रेणी ऑनर्स डिग्री के साथ लॉ में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और ओयू की अभी तर की सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट बन गईं। साल 2022 में उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय लॉ फर्म में नौकरी मिल गई।
    • कृषांगी मेश्राम ने हार्वर्ड ऑनलाइन में वैश्विक कार्यक्रमों में भाग लिया और सिंगापुर में काम करते हुए पेशेवर अनुभव प्राप्त किया है। कृषांगी मेश्राम वर्तमान में यूके और यूएई में कानूनी अवसरों की तलाश कर रही हैं। उनकी कानूनी रुचि के क्षेत्रों में फिटनेट, ब्लॉटेन, एआई और वसीयत और प्रोबेट जैसी निजी ग्राहक सेवाएं शामिल हैं।

    इन विषयों पर हासिल करना चाहती हैं विशेषज्ञता

    बता दें कि कृषांगी मेश्राम व्यवसायों और निजी मुवक्किल के लिए अपनी कानूनी सेवाओं में विशेषज्ञता हासिल करना चाहती हैं। उनका मन यूके या यूएई की बड़ी फर्मों के साथ काम करना है। इस दौरान वह डिजिटल तकनीकों और मुवक्किल-केंद्रित कानूनी सेवाओं पर फोकस करना चाहती हैं।

    यह भी पढ़े: नाइजीरिया में बड़ा हादसा, सोकोटो में पलटी नाव; 40 लोग लापता

    यह भी पढ़े: आज अमेरिका पहुंचेंगे वोलोदिमीर जेलेंस्की, ट्रंप के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने पर चर्चा; यूरोपीय नेता भी करेंगे मुलाकात