Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Britain: लेबर पार्टी ने Infosys को लेकर सुनक सरकार को घेरा, अक्षता मूर्ति की आय पर उठाए सवाल

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 11:27 PM (IST)

    संडे मिरर की रिपोर्ट में कहा गया कि व्यापार मंत्री लार्ड डोमिनिक जॉनसन ने पिछले वर्ष अप्रैल में एक यात्रा के दौरान बेंगलुरु में कंपनी कार्यालय में बैठ ...और पढ़ें

    Hero Image
    विपक्षी लेबर पार्टी ने पीएम ऋषि सुनक पर ब्रिटेन में इंफोसिस को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नारायण मूर्ति के साथ पारिवारिक संबंधों के कारण इंफोसिस को ब्रिटेन में बढ़ने में मदद का वादा किया गया था, जिसके बाद इंफोसिस को प्रभावी ढंग से वीआइपी पहुंच प्रदान की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंफोसिस कार्यालय पहुंचे थे ब्रिटेन के व्यापार मंत्री 

    संडे मिरर की रिपोर्ट में कहा गया कि व्यापार मंत्री लार्ड डोमिनिक जॉनसन ने पिछले वर्ष अप्रैल में एक यात्रा के दौरान बेंगलुरु में कंपनी कार्यालय में बैठक के दौरान इंफोसिस के ब्रिटेन में संचालन को लेकर चर्चा की थी।

    बैठक में कथित तौर पर जॉनसन ने स्पष्ट किया था कि वह ब्रिटेन में इंफोसिस की बड़ी उपस्थिति देखने के इच्छुक हैं। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए वह जो बन सकेगा करेंगे।

    विपक्ष ने अक्षता मूर्ति की आय पर उठाए सवाल 

    विपक्ष ने कहा कि जनता को आश्चर्य होगा कि ऋषि सुनक के व्यक्तिगत रूप से इतने करीबी संगठन को यह वीआइपी पहुंच क्यों दी गई। विपक्ष ने कहा कि यह गंभीर प्रश्न है।

    लेबर पार्टी की ओर से दावा किया गया कि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पास इसमें 0.91 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य लगभग 500 मिलियन पाउंड है और पिछले वित्तीय वर्ष में उन्हें लाखों का लाभांश प्राप्त हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Britain: बचपन में नस्लवाद का हुए थे शिकार, ब्रिटेन का PM बन सबको किया हैरान; सुनक क्यों लेते थे ड्रामा क्लासेस?