'शिप पर सभी क्रू मेंबर्स मुस्लिम हैं...', हूती विद्रोहियों के डर से संदेश भेज रहे जहाज; जानिए पूरा मामला
लाल सागर में हूतियों के हमले फिर शुरू हो गए हैं। इस हफ्ते समूह ने दो जहाजों को डुबो दिया। हमलों से बचने के लिए मालवाहक जहाजों द्वारा यह संदेश भेजा जा रहा है कि उन पर सवार सभी क्रू सदस्य मुस्लिम हैं और उनका इजरायल से कोई संबंध नहीं है।

रॉयटर्स, लंदन। लाल सागर में हूतियों का हमला एक बार फिर से शुरू हो गया है। इस हफ्ते समूह ने हमला कर दो जहाजों को डुबो दिया। हमलों से बचने के लिए मालवाहक जहाज की ओर से संदेश भेजा जा रहा है कि इस पर सवार सभी क्रू सदस्य मुस्लिम हैं और हमारा इजरायल से कोई संबंध नहीं है।
हाल के दिनों में दक्षिणी लाल सागर और बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य से गुजरने वाले कई जहाजों ने अपने एआईएस सार्वजनिक ट्रैकिंग प्रोफाइल में ऐसे संदेश जोड़े हैं, जिन्हें किसी जहाज पर क्लिक करने पर देखा जा सकता है।
'जहाजों का इजरायल से कोई संबंध नहीं'
इन संदेशों में पूरी तरह से चीनी चालक दल और उसके प्रबंधन का जिक्र है और जहाज पर सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी का भी जिक्र किया गया है। मरीन ट्रैफिक और एलएसईजी जहाज-ट्रैकिंग एआईएस डाटा के अनुसार एक संदेश में लिखा था कि सभी चालक दल मुस्लिम हैं जबकि दूसरे कई संदेशों में स्पष्ट किया गया था कि जहाजों का इजरायल से कोई संबंध नहीं है।
समुद्री सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि यह हूती के हमले से बचने की बढ़ती हताशा का संकेत है। हालांकि, उनका मानना है कि इससे कोई फर्क पड़ने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें- यमन पीछे नहीं हटेगा...अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद हूतियों का बड़ा बयान, क्या मिडिल ईस्ट में बिगड़ेंगे हालात?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।