नहीं रहीं MI5 की पहली महिला महानिदेशक स्टेला रेमिंगटन, 90 वर्ष की आयु में हुआ निधन
ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एम15 की पहली महिला महानिदेशक स्टेला रिमिंगन जिनका 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1992 से 1996 तक एम15 का नेतृत्व किया। उनके कार्यकाल में एमआई5 ने आयरिश रिपब्लिकन आतंकवाद के विरुद्ध महत्वपूर्ण कार्य किया। स्टेला रिमिंगन ने ओपन सीक्रेट नामक अपनी आत्मकथा भी लिखी साथ ही एट रिस्क और सीक्रेट एसेट जैसे कई उपन्यास भी लिखे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी M15 की पहली महिला महानिदेशक स्टेला रिमिंगन की 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। साल 1992 से लेकर 1996 के बीच वो M15 की महानिदेशक थीं।
उन्होंने आत्मकथा और उपन्यास भी लिखे
उनका जन्म 13 मई 1935 को लंदन में हुआ था। उनके कार्यकाल के दौरान आतंकवाद के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उनके नेतृत्व में MI5 ने आयरिश रिपब्लिकन आतंकवाद के खिलाफ काफी काम किया। उन्होंने 2001 में अपनी आत्मकथा 'Open Secret' लिखी थी और कई उपन्यास भी लिखे।
बता दें कि उन्होंने कई उपन्यास भी लिखे हैं, जिनमें 'At Risk' और 'Secret Asset' शामिल हैं।
खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।