Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहीं MI5 की पहली महिला महानिदेशक स्टेला रेमिंगटन, 90 वर्ष की आयु में हुआ निधन

    ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एम15 की पहली महिला महानिदेशक स्टेला रिमिंगन जिनका 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1992 से 1996 तक एम15 का नेतृत्व किया। उनके कार्यकाल में एमआई5 ने आयरिश रिपब्लिकन आतंकवाद के विरुद्ध महत्वपूर्ण कार्य किया। स्टेला रिमिंगन ने ओपन सीक्रेट नामक अपनी आत्मकथा भी लिखी साथ ही एट रिस्क और सीक्रेट एसेट जैसे कई उपन्यास भी लिखे।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 05 Aug 2025 01:58 AM (IST)
    Hero Image
    ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी M15 की पहली महिला महानिदेशक स्टेला रिमिंगन का निधन।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी M15 की पहली महिला महानिदेशक स्टेला रिमिंगन की 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। साल 1992 से लेकर 1996 के बीच वो M15 की महानिदेशक थीं।

    उन्होंने आत्मकथा और उपन्यास भी लिखे  

    उनका जन्म 13 मई 1935 को लंदन में हुआ था। उनके कार्यकाल के दौरान आतंकवाद के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उनके नेतृत्व में MI5 ने आयरिश रिपब्लिकन आतंकवाद के खिलाफ काफी काम किया। उन्होंने 2001 में अपनी आत्मकथा 'Open Secret' लिखी थी और कई उपन्यास भी लिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि उन्होंने कई उपन्यास भी लिखे हैं, जिनमें 'At Risk' और 'Secret Asset' शामिल हैं।

    खबर अपडेट की जा रही है।