Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में सिनेगाग पर हमले की योजना बनाने में तीन को जेल, 8 से लेकर 11 साल की सजा 

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 09:43 PM (IST)

    ब्रिटेन में तीन दक्षिणपंथी चरमपंथियों को मस्जिदों और सिनेगागों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है। ब्रोगन स्टीवर्ट, मार्को पिट्जेटु और क्रिस्टोफर रिंगरोज को फरवरी 2024 में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने स्टीवर्ट को 11 साल, रिंगरोज को 10 साल और पिट्जेटु को 8 साल की सजा सुनाई।

    Hero Image

    ब्रिटेन में हमला करने पर मिली सजा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में तीन दक्षिणपंथी चरमपंथियों को शुक्रवार को आठ से लेकर 11 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें मस्जिदों और सिनेगाग (यहूदी प्रार्थना स्थल) पर हमले की योजना बनाने का दोषी ठहराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियोजकों ने सुनवाई के दौरान कहा कि ब्रोगन स्टीवर्ट, मार्को पिट्जेटु और क्रिस्टोफर रिंगरोज फरवरी 2024 में गिरफ्तार होने से पहले आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे। तीनों पर ऐसी जानकारी एकत्र करने के आरोप भी थे, जो आतंकी हमले की तैयारी कर रहे किसी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकती थी।

    रिंगरोज ने खुद को बताया निर्दोष

    रिंगरोज पर अन्य आरोप भी लगाए गए। उन्होंने निर्दोष होने की दलील दी, लेकिन शेफील्ड क्राउन कोर्ट के जूरी सदस्यों ने मई में उन्हें सभी आरोपों में दोषी ठहराया। इसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्टीवर्ट को न्यायाधीश जोहाना कट्स ने 11 साल जेल की सजा सुनाई। रिंगरोज को 10 साल और पिट्जेटु को आठ साल की जेल हुई।

    यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की मस्जिद में सीढ़ियों पर छिड़का पेट्रोल और लगा दी आग, नकाबपोश फरार