Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! ब्रिटिश सांसद ने वोटर्स से संवाद के लिए लॉन्च किया अपना AI वर्जन, लोग 24x7 कर सकेंगे बात

    ब्रिटेन के सांसद मार्क सीवार्ड ने अपने मतदाताओं से संवाद के लिए AI संस्करण तैयार किया है। न्यूरल वॉइस के साथ मिलकर बने इस वर्चुअल सांसद में मार्क की आवाज में सलाह और समर्थन मिलेगा। सीवार्ड का कहना है कि AI संस्करण मतदाताओं से संबंध मजबूत करेगा और 24*7 सहायता देगा।

    By Digital Desk Edited By: Deepak Gupta Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:58 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रिटेन के पहले वर्चुअल सांसद मार्क सीवार्ड, फोटो सोर्स- (x- @MarkJSewards)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के सांसद ने अपने वोटरों से संवाद करने के लिए अपना एक एआई संस्करण तैयार किया है। लीड्स साउथ वेस्ट और मॉर्ले से लेबर पार्टी के सांसद मार्क सीवार्ड ने एक स्टार्टअप AI फर्म, न्यूरल वॉइस के साथ मिलकर अपना एक आभासी रूप तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रिटेन के पहले वर्चुअल सांसद' कहे जाने वाले इस चैटबॉट में मार्क सीवार्ड की आवाज में सलाह, समर्थन या उनकी टीम को संदेश भेजने की व्यवस्था भी की गई है।

    बीबीसी के मुताबिक, सांसद मार्क सीवार्ड ने कहा कि यह एआई संस्करण सांसद कार्यालय और हमारे मतदाताओं के बीच संबंध को मजबूत करने में मदद करेगा और लोगों को साल के 365 दिन, 24*7 सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।

    'वर्चुअल सांसद' ने लोगों से क्या अपील की?

    एआई चैटबॉस अभी एक प्रोटोटाइप है और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी किए जाएंगे। वर्चुअल सांसद ने स्थानीय लोगो को एआई मार्क को आजमाने की अपील करते हुए एक संदेश में कहा कि एआई क्रांति हो रही है और हमें इसे अपनाना होगा, वरना हम पीछे रह जाएंगे।

    अपने लोगों की मदद करना चाहता हूं- मार्क सीवार्ड

    उन्होंने कहा कि हमें एआई द्वारा दिए गए अवसरों को अपनाना होगा और इसके बारे में सीखने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि हम एआई ही बन जाएं।

    उन्होंने आगे कहा मैं ऐसा कुछ चाहता हूं जो मेरे चुनाव क्षेत्र के लोगों और मेरे द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले लोगों के लिए सचमुच मददगार हो। अगर हम एक ऐसा मॉडल बना सकें जो बेतुकी बातें कहे बिना ठीक से काम करे, तो यही सही रास्ता है।

    सभी बातचीत रिकॉर्ड करता है सीवार्ड का एआई वर्जन

    बीबीसी के मुताबिक,सीवार्ड का एआई वर्जन सभी बातचीत रिकॉर्ड करता है, जिसका उद्देश्य उनकी टीम उन प्रमुख विषयों को पहचान सके जिन पर उनके चुनाव क्षेत्र के लोग बात कर रहे हैं।

    हालांकि, अभी यह शुरुआती चरण में है, एआई चैटबॉट को पहले से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह कदम राजनेताओं और जनता के बीच और दूरी पैदा करेगा।

    यह भी पढ़ें- बार में कॉल गर्ल्स के साथ शराब पी रहे थे ब्रिटिश नागरिक, तभी हुआ कुछ ऐसा कि बाउंसरों ने कर दी पिटाई