आम लोगों की तुलना में बीपी व दिल के मरीजों को हीट स्ट्रोक का खतरा दोगुना, ऐसे करें बचाव
उत्तर भारत में हीट वेव का कहर जारी है। आने वाले कुछ हफ्तों तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। ज्यादा गरमी पड़ने पर सामान्य लोगों की तुलना में बीपी और हृदयरोग के मरीज का शरीर ज्यादा तेजी से डिहाइड्रेट होता है इसलिए उन्हें हीट स्ट्रोक की आशंका ज्यादा होती है।
Skand Vivek Dhar Thu, 23 May 2024 05:05 PM (IST)
स्कन्द विवेक धर, नई दिल्ली। उत्तर भारत में हीट वेव का कहर जारी है। आने वाले कुछ हफ्तों तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी हीट वेव से हाइपरटेंशन यानी बीपी के मरीजों को बचाने के लिए हरकत में आ गया है। किसी सामान्य व्यक्ति की तुलना में बीपी और हृदय रोग के मरीजों को हीट स्ट्रोक लगने की आशंका दोगुनी होती है।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक