ईजी मनी के फेर में 100 में से 91 लोग गंवा रहे एफएंडओ में पैसा; ब्रोकर और एक्सचेंज की मोटी कमाई
बाजार नियामक सेबी की नई रिपोर्ट के अनुसार इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन में 10 में से 9 रिटेल या इंडिविजुअल ट्रेडर को लगातार नुकसान हो रहा है। तीन साल में इन्हें 1.81 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। सिर्फ 2023-24 में इन्हें लगभग 75000 करोड़ का घाटा हुआ है। छोटे ट्रेडर घाटे में हैं लेकिन बड़ों को फायदा हो रहा है।
Sunil Kumar Singh Tue, 24 Sep 2024 07:30 PM (IST)
प्राइम टीम, नई दिल्ली। शेयर बाजार में कारोबार करने वाले छोटे निवेशकों की संख्या हाल में तेजी से बढ़ी है। वह भी खास कर फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में। बीते तीन साल में इस सेगमेंट में रिटेल ट्रेडर लगभग दोगुने हो गए हैं। लेकिन उसी तेजी से उनका नुकसान भी बढ़ रहा है।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक