एस.के. सिंह, नई दिल्ली। कहने को तो चुनावी साल 2019-20 का पहला बजट भी अंतरिम था, लेकिन उसमें देश के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6000 रुपये ‘सम्मान निधि’ देने की घोषणा की गई थी। चुनाव से पहले इसकी पहली किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर भी कर दी गई। इसलिए इस बार भी कृषि क्षेत्र को अंतरिम बजट से कुछ उम्मीदें हैं तो वह बेमानी नहीं। खास कर यह देखते हुए कि हाल की तिमाही में कृषि क्षेत्र की ग्रोथ रेट घटी है। जुलाई-सितंबर 2023 में यह सिर्फ 1.2% थी।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक