एक्जाम और करियर के तनाव के चलते मेडिकल छात्रों में बढ़ रहीं मानसिक बीमारियां
हाल ही में देश के 425 मेडिकल कॉलेजों के 4000 से अधिक मेडिकल छात्रों पर हुए एक अध्ययन में सामने आया कि पढ़ाई के दबाव के चलते छात्रों में एकाग्रता और याददाश्त पर असर पड़ता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि पढ़ाई के दबाव के चलते मेडिकल के छात्रों की शॉर्ट टर्म मेमोरी के साथ ही दीर्घकालिक याददाश्त पर भी असर पड़ता है।
नई दिल्ली, विवेक तिवारी। अगर आपका बच्चा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और काफी दबाव महसूस करता है या आप उसकी भूलने की आदत से परेशान हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। हो सकता है कि उसे आपकी मदद की जरूरत हो। हाल ही में देश के 425 मेडिकल कॉलेजों के 4,000 से अधिक मेडिकल छात्रों पर हुए एक अध्ययन में सामने आया कि पढ़ाई के दबाव के चलते छात्रों में एकाग्रता और याददाश्त पर असर पड़ता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि पढ़ाई के दबाव के चलते मेडिकल के छात्रों की शॉर्ट टर्म मेमोरी के साथ ही दीर्घकालिक याददाश्त पर भी असर पड़ता है। छात्राओं की तुलना में छात्राें में मानसिक परेशानियां अधिक देखी गईं। शोधकर्ताओं के मुताबिक मेडिकल छात्रों की नियमित स्क्रीनिंग और जरूरत के मुताबिक थेरेपी या ट्रेनिंग देकर उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है।