65 फसलों की 109 किस्में विकसित, किसानों को सीधे वैज्ञानिकों से जोड़ने की योजना की जा रही तैयार
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्यादा उत्पादन के लिए 65 फसलों की 109 किस्में विकसित की गई हैं। उन्होंने ‘लैब को लैंड’ से जोड़ने की बात करते हुए कहा कि किसानों को सीधे वैज्ञानिक से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने किसानों को सस्ता और आसान ऋण दिलवाने और क्रेडिट कार्ड अभियान की बात कही ताकि कोई भी किसान ऋण के जाल में न फंसे।
Anurag Mishra Thu, 05 Sep 2024 01:24 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण प्राइम। जागरण न्यू मीडिया द्वारा कृषि सम्मेलन ‘जागरण एग्री पंचायत’ का आयोजन किया गया। कृषि सम्मेलन ‘जागरण एग्री पंचायत’ में देश के कृषि नीति-निर्माता, वैज्ञानिक, कृषि क्षेत्र में इनोवेटिव काम करने वाले किसान और एक्टिविस्ट शामिल हुए।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक