पोस्ट ऑफिस में भी मिलता है Home और कार लोन, इतनी है ब्याज दर; जानें और कौन-कौन से Loan देता है डाकघर
कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर
लोन की रकम
समय सीमा (वर्षों में)
ब्याज दर %
आपकी मासिक लोन ईएमआई
- लोन की रकम
- कुल देय ब्याज
- कुल देय राशि₹
- लोन की रकम
- लोन की अवधि
- ब्याज दर %
- कुल देय राशि ₹
कार लोन कैलकुलेटर
वर्तमान परिस्थितियों में कार की खरीदारी सिर्फ शौक ही नहीं रह गई है। यह जरूरत बन गई है। टू-व्हीलर की तुलना में कार न सिर्फ ज्यादा सुरक्षित है बल्कि इससे ट्रैवल करने के दौरान आप पर गर्मी, सर्दी या बरसात का कोई असर भी नहीं होता। अगर आपके पास कार नहीं है तो आप लोन लेकर नई या पुरानी कार अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। आज की तारीख में विभिन्न बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) नई और पुरानी कार के लिए लोन उपलब्ध करा रहे हैं। हमारा कार लोन कैलकुलेटर आपको बताएगा कि आपकी लोन राशि के हिसाब से एक तय अवधि के लिए खास ब्याज दर के हिसाब से आपको कितनी ईएमआई देनी होगी।
ऐसे करें कार लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल
कार लोन कैलकुलेटर की मदद से आप यह जान सकते हैं कि हर महीने आपको कितनी ईएमआई देनी होगी। इसके लिए आपको लोन की राशि, लोन की अवधि और ब्याज दर कैलकुलेटर में डालनी पड़ेगी। कैलकुलेटर आपको यह बताएगा कि प्रति माह ईएमआई के तौर पर आपको कितनी राशि देनी होगी। साथ ही यह भी जानकारी देगा कि आप ब्याज के तौर पर कुल मिलाकर कितने पैसे चुकाएंगे।
ऐसे कैलकुलेट करें कार लोन की ईएमआई
कार लोन की ईएमआई जानने के लिए आपको कार लोन कैलकुलेटर में निम्नलिखित जानकारियां डालनी होंगी:
लोन अमाउंट: कार लोन की राशि कार की कीमत और आपकी पात्रता पर निर्भर करती है। आम तौर पर कार लोन की राशि 1,00,000 रुपये से 40 लाख रुपये तक हो सकती है।
लोन की अवधि: लोन की अवधि एक साल से लेकर 7 साल तक की हो सकती है।
ब्याज दर: विभिन्न बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के कार लोन की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। नई कार के लिए ब्याज दर अलग होती है और पुरानी कार की ब्याज दर अपेक्षाकृत अधिक होती है। आप अनुमानित या वास्तविक ब्याज दर इनपुट कर सकते हैं।
कैलकुलेटर
- कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- एफडी कैलकुलेटर
- होम लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- एनपीएस कैलकुलेटर
- पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- पीपीएफ कैलकुलेटर
- एसआईपी कैलकुलेटर
- ईएमआई कैलकुलेटर
- ईपीएफ कैलकुलेटर
- एचआरए कैलकुलेटर
- म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर
- क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैलकुलेटर
- सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
- शिक्षा लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- आवर्ती जमा कैलकुलेटर
- बॉडी मास इंडेक्स कैलकुलेटर
कार लोन न्यूज़
- business
- automobile
- automobile
- automobile
Ghaziabad Crime: आरोपी ने 8 लाख में बेची लोन वाली कार, खुलासा होने पर दंग रह गए अफसर
uttar pradeshरांची में Thar गाड़ी पर बवाल, EMI नहीं चुकाने और 25 लाख रुपये मांगने पर तीन लोगों पर FIR
jharkhand