Google Pay से अब यूजर्स को मिलेगा झटपट पर्सनल लोन, सिबिल स्कोर भी आसानी से कर सकते हैं चेक
पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
लोन की रकम
समय सीमा (वर्षों में)
ब्याज दर %
आपकी मासिक लोन ईएमआई
- लोन की रकम
- कुल देय ब्याज
- कुल देय राशि₹
- लोन की रकम
- लोन की अवधि
- ब्याज दर %
- कुल देय राशि ₹
पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
Personal Loan EMI Calculator के जरिये आप यह बखूबी जान और समझ सकते हैं कि लोन लेने पर उसकी मासिक किस्त कितनी जाएगी। यहां दिए गए पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुटेर में आपको लोन की राशि, लोन की अवधि और ब्याज दर डालनी है। इसके बाद यह कैलकुलेटर आपको बताएगा कि आपको कितनी ईएमआई देनी होगी। साथ ही, मूलधन और ब्याज मिलाकर आप कुल कितनी रकम का भुगतान करेंगे।
कैसे तय होती है पर्सनल लोन की EMI
EMI की राशि पर्सनल लोन की रकम, उसकी अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करती है। पर्सनल लोन की एक तय राशि, अवधि और ब्याज दर के आधार पर यह कैलकुलेटर आपको जानकारी देता है कि आखिर ईएमआई कितनी देनी होगी।
कैसे इस्तेमाल करें पर्सनल लोन कैलकुलेटर
ईएमआई की गणना के लिए आपको ये जानकारियां कैलकुलेटर में डालनी पड़ेंगी
लोन की राशि:
जरूरत के हिसाब से आप यहां राशि डाल सकते हैं। हालांकि, विभिन्न बैंकों की न्यूनतम और अधिकतम पर्सनल लोन देने की एक सीमा तय होती है।
अवधि:
अवधि भी बैंकों पर निर्भर करती है। आम तौर पर यह एक से पांच साल होती है।
ब्याज दर:
विभिन्न बैंकों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। आप अनुमानित या वास्तविक ब्याज दर के हिसाब से ईएमआई की गणना कर सकते हैं।
कैलकुलेटर
- कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- एफडी कैलकुलेटर
- होम लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- एनपीएस कैलकुलेटर
- पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- पीपीएफ कैलकुलेटर
- एसआईपी कैलकुलेटर
- ईएमआई कैलकुलेटर
- ईपीएफ कैलकुलेटर
- एचआरए कैलकुलेटर
- म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर
- क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैलकुलेटर
- सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
- शिक्षा लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- आवर्ती जमा कैलकुलेटर
- बॉडी मास इंडेक्स कैलकुलेटर
पर्सनल लोन न्यूज़
- technology
- business
न पढ़ाई, न घर, न हेल्थ... तो फिर किसके लिए लाखों का लोन ले रहे भारतीय? चौंका देंगे ये आंकड़े!
business- uttar pradesh
- news
FD, Gold या शेयरों पर ले रहे Loan? पहला जानिए फायदे-नुकसान, वरना पड़ सकता है भारी
business