PF Account में कैसे बढ़ाएं निवेश रकम? क्या है इसे लेकर नियम और प्रोसेस; जानें सब कुछ
ईपीएफ कैलकुलेटर
बेसिक सैलरी
डेरनेस अलाउंस
- एम्प्लोयी कंट्रीब्यूशन
- एम्प्लायर कंट्रीब्यूशन
- कुल कंट्रीब्यूशन₹
ईपीएफ कैलकुलेटर
रिटायरमेंट के बाद इनकम जारी रखने के लिए प्रोविडेंट फंड स्कीम (Provident Fund Scheme) काफी पॉपुलर स्कीम है। निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए या फिर रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को सिक्योर करने के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं।
पीएफ में कितना निवेश किया है और मैच्योरिटी के बाद कितनी राशि मिलेगी, इसकी गणना के लिए आप PF Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्तमान में EPF या PF कैलकुलेटर ऑनलाइन मौजूद है।
पीएफ कैलकुलेटर के जरिये नौकरी से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि की गणना कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर के लिए आपको केवल योगदान राशि दर्ज करनी होगी।
PF Calculator आपकी कैसे मदद कर सकता है?
पीएफ कैलकुलेटर से यह पता लग जाता है कि मैच्योरिटी के बाद कितनी राशि मिलेगी।
वित्तीय लक्ष्य को हासिल करने के मासिक कितना निवेश करना होगा, पीएफ कैलकुलेटर में इसकी गणना आसानी से की जा सकती है।
यह निवेश राशि, ब्याज और मैच्योरिटी की राशि को ट्रैक करने में मदद करता है।
PF Calculator कैसे इस्तेमाल करें
निवेशक को अंशदान की राशि दर्ज करनी होगी।
ईपीएफ में कितना ब्याज मिलता है यह ऑटोमैटिक अपडेट हो जाता है।
इसके बाद आपको स्लाइडर की मदद से टेन्योर कॉलम को भरना होगा।
अब आप योगदान के टेन्योर यानी मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक में से कोई एक सेलेक्ट करें।
अब कैलकुलेट सेलेक्ट करने के बाद आपको पता चल जाएगा की रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी राशि मिलेगी।
कैलकुलेटर
- कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- एफडी कैलकुलेटर
- होम लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- एनपीएस कैलकुलेटर
- पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- पीपीएफ कैलकुलेटर
- एसआईपी कैलकुलेटर
- ईएमआई कैलकुलेटर
- ईपीएफ कैलकुलेटर
- एचआरए कैलकुलेटर
- म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर
- क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैलकुलेटर
- सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
- शिक्षा लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- आवर्ती जमा कैलकुलेटर
- बॉडी मास इंडेक्स कैलकुलेटर
ईपीएफ न्यूज़
- business
PM Viksit Bharat Rozgar Yojana में कैसे करें अप्लाई, किन्हें मिलेगा लाभ; जानें सब कुछ
businessPF Withdrawal Rules: नौकरी के साथ कितनी बार तक निकाल सकते हैं पैसे, क्या है इसे लेकर नियम?
businessPF अमाउंट पासबुक में नहीं दिख रहा या कोई और समस्या? इस सरकारी पोर्टल पर करें शिकायत
technologySIP vs NPS vs EPF: कहां लगाएं पैसा जिससे न रहे Retirement की टेंशन, जानें आपके लिए क्या है बेस्ट
businessEPF News: सरकार या कंपनी कौन काटता है आपकी सैलरी से पीएफ, इससे आपको फायदा या नुकसान? समझिए
business